Saturday 22 August 2009

कोडरमा में सात बच्चों की डूबकर मौत

कोडरमा जिले में आज तीन अलग अलग घटनाओं में पानी में डूबकर सात बच्चों की मौत हो गयी। इन घटनाओं में दो-दो सगे भाइयों की मौत हुई है। पहली घटना में डोमचांच में पानी में डूबकर तीन बच्चों की मृत्यु हुई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तीन बच्चे शौच करने खेत की ओर गये थे। खेत में घर बनाने के क्रम में जेसीबी मशीन से गड्ढ़ा करवाया गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। बच्चे फिसलकर गङ्ढे में गिर गये और काफी देर तक पानी में रहने के कारण उनकी मौत हो गयी। बच्चों के पानी में डूबने की खबर पाकर परिजन जब उन्हें पानी से निकालकर चिकित्सक के पास पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चों में प्रकाश मेहता का पुत्र दयानन्द मेहता (9) और प्रदीप मेहता के दो पुत्र अमन राज (8) व अनीस राज (6) शामिल हैं। दयानन्द पचगावां का रहने वाला था और अपने रिश्तेदार के यहां डोमचांच आया हुआ था। इस घटना के बाद डोमचांच में शोक व्याप्त है। वहीं दूसरी घटना जयनगर थाना अन्तर्गत पीपचो में हुई। यहां चार बच्चे दिन के 4 बजे खगराडीह स्थित मन्दिर के बगल तालाब में नहाने गये हुए थे। नहाने के क्रम में बच्चे डूबने लगे तो एक बच्चा किसी तरह बाहर निकला और उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जबतक ग्रामीण वहां पहुंचे, तीनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गयी थी। बच्चों की पहचान धर्मेन्द्र यादव के पुत्रों सन्नी कुमार (8) और बाबी कुमार (6) तथा महेन्द्र यादव के पुत्र दीपू (6) के रूप में की गयी। दीपू अम्बाडीह का रहने वाला था और यहां अपने मामा धर्मेन्द्र यादव के घर पर आया हुआ था। एक अन्य घटना में पीपचो में ही आज वाजिद मियां की आठ वर्षीया पुत्री की कुआं में डूबने से मौत हो गयी। बहरहाल घटना से इलाके में शोक है तो वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment