Saturday 5 September 2009

दो पूर्व बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा

नरेगा में व्यापक गड़बड़ी के मामला उजागर होने के बाद दो पूर्व बीडीओ, चार पंचायत सेवक समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा की गई है। सनद हो कि गत दिनों जिला स्तरीय नरेगा जन सुनवाई में योजनाओं में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था। इसकी विस्तृत रिपोर्ट अंकेक्षण दल द्वारा जिला व राज्य के पदाधिकारियों को सौंपी गई। वहीं योजना में अंकेक्षण दल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद जांच में भी ऐसे मामले सामने आए। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा गड़बड़ी वाले पांच योजनाओं में तत्कालीन बीडीओ, अभियंता, पंचायत सेवक, लाभुक समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा की गई है। इन योजनाओं में डोमचांच के बेहराडीह में व कोडरमा के छतरबर में 20 फीट व्यास कूप निर्माण, डोमचांच के शिवसागर से बेलाटांड़ तक ग्रेड-1 रोड निर्माण, डोमचांच के नावाडीह में तालाब निर्माण व डोमचांच के नावाडीह में कूप निर्माण में जांच के दरम्यान अनियमितता सामने आई है। इन योजनाओं में क्रियान्वयन में दो पूर्व बीडीओ, पंचायत सेवक, अभियंता, लाभुक समिति पर गाज गिरना तय है। इधर, ऐसे अन्य गड़बड़ी वाले योजनाओं में भी शामिल अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है। संभवत: अगले एक-दो दिनों में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।