Tuesday 17 November 2009

सामाजिक बदलाव के साथ मीडिया का चेहरा भी बदला


आज सामाजिक सरोकार रखने वाले सभी लोगों की सुबह अखबारों से होती है और यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। पर यह भी सच है कि जैसे जैसे समाज के हर तबके में बदलाव आया है, भारतीय मीडिया का चेहरा भी बदला है। कोडरमा स्थित झारनेट कक्ष में सोमवार को प्रेस दिवस पर भारतीय मीडिया का बदलता चेहरा विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप विकास आयुक्त हसीब अख्तर ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पहले खबरों की विश्वसनीयता ज्यादा रहती थी, पर अब इसमें कमी देखी जा रही है, हांलाकि मीडिया का प्रभाव पहले से अधिक बढ़ा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सीडी शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज भी मीडिया सामाजिक दायित्व के तहत अपने कर्तब्य का निर्वहन कर रही है। इसमें अपने विचार रखते हुए रांची एक्सप्रेस के संजीव समीर ने कहा कि वर्ष 1923 में जब सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और शिवपूजन सहाय ने मतवाला अखबार का प्रकाशन शुरू किया था, तब भी विज्ञापन की अपील की गयी थी, क्योंकि बाजार तब भी हावी था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता का उल्लेखनीय योगदान है तो वहीं अब पत्रकारिता का विद्रूप चेहरा भी देखने को मिलता है। इसके बावजूद पत्रकार आज भी समाज में आईना दिखाने का ही काम करते हैं। प्रभात खबर के जगदीश सलूजा ने कहा कि पत्रकारिता में व्यावसायिकता हावी हुई है, पर इसके बाद भी भारतीय मीडिया समाज के प्रति उत्तरदायी है। वहीं यूएनआई के विनोद विश्वकर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज पत्रकारिता में बाजारवाद हावी है, अखबारों में विज्ञापन जरूरी है तो वहीं पूंजीपतियों का मीडिया बाजार पर कब्जा है। समाज में इसकी विश्वसनीयता पर प्रशनचिन्ह लगता है पर हकीकत है कि पत्रकार अभी भी समाज के प्रति उत्तरदायी होकर ही काम करते हैं। इस परिचर्चा के दौरान अपर समाहर्ता उदय प्रताप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी तापेश्वर राम, भू अर्जन पदा. एमडी मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, योजना पदाधिकारी रेखा रानी समेत अन्य अधिकारी, जनसम्पर्क विभाग के कर्मी और पत्रकारों में मकसूद आलम, आफताब आलम, आत्माराम, मुकेश सिन्हा, समरेन्द्र नारायण समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत उप विकास आयुक्त हसीब अख्तर, अपर समाहर्ता उदय प्रताप सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी सीडी शर्मा और उप निर्वाचन अधिकारी गीता चौबे ने दीप प्रज्वलित करके की।