Wednesday 14 July 2010

अधिवक्ता की गिरफ्तारी से कोडरमा अधिवक्ता संघ में उबाल

कोडरमा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चंद्रोदय कुमार की गिरफ्तारी से संघ में उबाल है। मामले को लेकर बुधवार को अधिवक्ता संघ कोडरमा के कार्यालय में एक आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने की। उक्त बैठक में अधिवक्ताओं ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ जमकर आग उगली और पुलिस प्रशासन से अविलंब मामले में विपक्षी अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक गणेश सिंह एवं कर्मी मनोज कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि एवं अनुमंडल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम है। यहां एक ही व्यक्ति पिछले दस वर्षो से जमे हुए हैं। कार्यालय में बिना पैसा दिये कोई काम नहीं होता है और इसकी जानकारी सारे पदाधिकारियों को है। अधिवक्ताओं ने गणेश शंकर सिंह एवं मनोज कुमार को अविलंब स्थानांतरण की मांग की। बैठक में अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि यहां की पुलिस गुंडों और भ्रष्टाचारियों को तो प्रश्रय देती है और समाज के प्रतिष्ठित अधिवक्ता को गिरफ्तार करती है। चंद्रोदय कुमार के मामले में विपक्षी गणेश सिंह के खिलाफ भी वारंट है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। बैठक में गणेश शंकर सिंह एवं मनोज कुमार का पैरवी नहीं करने का निर्णय और एसपी व एसडीपीओ का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक एवं कर्मचारी मनोज कुमार का स्थानांतरण नहीं होता, अनुमंडल कोर्ट का अविधवक्तागण बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर मोहन अंबष्ठ, पन्नालाल जोशी, देवलाल महतो, प्रकाश मोदी, जमुना प्रसाद सुंडी, आत्मानंद पांडेय, अशोक कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, शिवशंकर प्रसाद, राजकुमार सिन्हा, सरयू चंद्र वर्मा, किरण कुमारी, भैया अनूप कुमार, नीरा जायसवाल, सुरेश यादव, रणधीर सिंह, संगीता रानी, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment