Tuesday, 17 November 2009

सामाजिक बदलाव के साथ मीडिया का चेहरा भी बदला


आज सामाजिक सरोकार रखने वाले सभी लोगों की सुबह अखबारों से होती है और यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। पर यह भी सच है कि जैसे जैसे समाज के हर तबके में बदलाव आया है, भारतीय मीडिया का चेहरा भी बदला है। कोडरमा स्थित झारनेट कक्ष में सोमवार को प्रेस दिवस पर भारतीय मीडिया का बदलता चेहरा विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप विकास आयुक्त हसीब अख्तर ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पहले खबरों की विश्वसनीयता ज्यादा रहती थी, पर अब इसमें कमी देखी जा रही है, हांलाकि मीडिया का प्रभाव पहले से अधिक बढ़ा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सीडी शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज भी मीडिया सामाजिक दायित्व के तहत अपने कर्तब्य का निर्वहन कर रही है। इसमें अपने विचार रखते हुए रांची एक्सप्रेस के संजीव समीर ने कहा कि वर्ष 1923 में जब सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और शिवपूजन सहाय ने मतवाला अखबार का प्रकाशन शुरू किया था, तब भी विज्ञापन की अपील की गयी थी, क्योंकि बाजार तब भी हावी था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता का उल्लेखनीय योगदान है तो वहीं अब पत्रकारिता का विद्रूप चेहरा भी देखने को मिलता है। इसके बावजूद पत्रकार आज भी समाज में आईना दिखाने का ही काम करते हैं। प्रभात खबर के जगदीश सलूजा ने कहा कि पत्रकारिता में व्यावसायिकता हावी हुई है, पर इसके बाद भी भारतीय मीडिया समाज के प्रति उत्तरदायी है। वहीं यूएनआई के विनोद विश्वकर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज पत्रकारिता में बाजारवाद हावी है, अखबारों में विज्ञापन जरूरी है तो वहीं पूंजीपतियों का मीडिया बाजार पर कब्जा है। समाज में इसकी विश्वसनीयता पर प्रशनचिन्ह लगता है पर हकीकत है कि पत्रकार अभी भी समाज के प्रति उत्तरदायी होकर ही काम करते हैं। इस परिचर्चा के दौरान अपर समाहर्ता उदय प्रताप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी तापेश्वर राम, भू अर्जन पदा. एमडी मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, योजना पदाधिकारी रेखा रानी समेत अन्य अधिकारी, जनसम्पर्क विभाग के कर्मी और पत्रकारों में मकसूद आलम, आफताब आलम, आत्माराम, मुकेश सिन्हा, समरेन्द्र नारायण समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत उप विकास आयुक्त हसीब अख्तर, अपर समाहर्ता उदय प्रताप सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी सीडी शर्मा और उप निर्वाचन अधिकारी गीता चौबे ने दीप प्रज्वलित करके की।

Saturday, 5 September 2009

दो पूर्व बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा

नरेगा में व्यापक गड़बड़ी के मामला उजागर होने के बाद दो पूर्व बीडीओ, चार पंचायत सेवक समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा की गई है। सनद हो कि गत दिनों जिला स्तरीय नरेगा जन सुनवाई में योजनाओं में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था। इसकी विस्तृत रिपोर्ट अंकेक्षण दल द्वारा जिला व राज्य के पदाधिकारियों को सौंपी गई। वहीं योजना में अंकेक्षण दल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद जांच में भी ऐसे मामले सामने आए। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा गड़बड़ी वाले पांच योजनाओं में तत्कालीन बीडीओ, अभियंता, पंचायत सेवक, लाभुक समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी की अनुशंसा की गई है। इन योजनाओं में डोमचांच के बेहराडीह में व कोडरमा के छतरबर में 20 फीट व्यास कूप निर्माण, डोमचांच के शिवसागर से बेलाटांड़ तक ग्रेड-1 रोड निर्माण, डोमचांच के नावाडीह में तालाब निर्माण व डोमचांच के नावाडीह में कूप निर्माण में जांच के दरम्यान अनियमितता सामने आई है। इन योजनाओं में क्रियान्वयन में दो पूर्व बीडीओ, पंचायत सेवक, अभियंता, लाभुक समिति पर गाज गिरना तय है। इधर, ऐसे अन्य गड़बड़ी वाले योजनाओं में भी शामिल अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है। संभवत: अगले एक-दो दिनों में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Saturday, 22 August 2009

कोडरमा में सात बच्चों की डूबकर मौत

कोडरमा जिले में आज तीन अलग अलग घटनाओं में पानी में डूबकर सात बच्चों की मौत हो गयी। इन घटनाओं में दो-दो सगे भाइयों की मौत हुई है। पहली घटना में डोमचांच में पानी में डूबकर तीन बच्चों की मृत्यु हुई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तीन बच्चे शौच करने खेत की ओर गये थे। खेत में घर बनाने के क्रम में जेसीबी मशीन से गड्ढ़ा करवाया गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। बच्चे फिसलकर गङ्ढे में गिर गये और काफी देर तक पानी में रहने के कारण उनकी मौत हो गयी। बच्चों के पानी में डूबने की खबर पाकर परिजन जब उन्हें पानी से निकालकर चिकित्सक के पास पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चों में प्रकाश मेहता का पुत्र दयानन्द मेहता (9) और प्रदीप मेहता के दो पुत्र अमन राज (8) व अनीस राज (6) शामिल हैं। दयानन्द पचगावां का रहने वाला था और अपने रिश्तेदार के यहां डोमचांच आया हुआ था। इस घटना के बाद डोमचांच में शोक व्याप्त है। वहीं दूसरी घटना जयनगर थाना अन्तर्गत पीपचो में हुई। यहां चार बच्चे दिन के 4 बजे खगराडीह स्थित मन्दिर के बगल तालाब में नहाने गये हुए थे। नहाने के क्रम में बच्चे डूबने लगे तो एक बच्चा किसी तरह बाहर निकला और उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जबतक ग्रामीण वहां पहुंचे, तीनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गयी थी। बच्चों की पहचान धर्मेन्द्र यादव के पुत्रों सन्नी कुमार (8) और बाबी कुमार (6) तथा महेन्द्र यादव के पुत्र दीपू (6) के रूप में की गयी। दीपू अम्बाडीह का रहने वाला था और यहां अपने मामा धर्मेन्द्र यादव के घर पर आया हुआ था। एक अन्य घटना में पीपचो में ही आज वाजिद मियां की आठ वर्षीया पुत्री की कुआं में डूबने से मौत हो गयी। बहरहाल घटना से इलाके में शोक है तो वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tuesday, 14 July 2009

कोडरमा में लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत छह गिरफ्तार

कोडरमा थाना पुलिस ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सबों को आज कोडरमा जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में लोजपा का जिलाध्यक्ष और झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष भी शामिल है। कोडरमा थाना प्रभारी सीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में इन सबों के द्वारा कोडरमा घाटी स्थित दिबौर स्टैंड पर स्टैंड ठीकेदार और वीडियोग्राफी कर रहे लोगों को धमकी देते हुए उनसे पांच सौ रूपये छीन लिये। इस संबंध में कोडरमा एसपी क्रांति कुमार गडदेशी के निर्देष पर चेकनाका पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अनिल कुमार राजवंशी के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। इसके साथ ही उक्त सभी लोग कोडरमा कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना में भी शामिल थे। गिरफ्तार होने वालों में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश राय, जिलाध्यक्ष सच्चिदानन्द गांधी, मनोज सिंह, रंजीत कुमार, धीरज सिंह और लोजपा का नगर अध्यक्ष विजय शुक्ला शामिल है। इधर महेश राय ने उसपर लगे ओरोपों को साजिश करार देते हुए कहा कि वह रात में पटना से रांची राज्यपाल महोदय से मिलने जा रहा था और इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गयी। इधर एक अन्य मामले में तिलैया पुलिस ने मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से वाहनों से वसूली करने के आरोप में 14 लोगों को पकडा जिन्हे बाद में चेतावनी देकर और निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।