Tuesday 17 August 2010

एक करोड मूल्य के जेवरात चोरी के मामले में एक पकडाया, मुख्य आरोपी फरार

मुम्बई से एक करोड का जेवर लेकर फरार हुए अपराधी रीतलाल यादव को मुम्बई पुलिस ने मरकच्चो थाना प्रभारी रामजी राय व थाना पुलिस के सहयोग से पकडा है। हांलाकि इस मामले में मुख्य आरोपी और रीतलाल के भाई प्रदीप यादव को नहीं पकडा जा सका और वह फरार होे गया। बताया जाता है कि मुम्बई स्थित थाने मालेवाल हील में सुनील साह के आवास पर घरेलू नौकर के रूप में काम करने वाला प्रदीप यादव वहां से तीन बक्सों में एक करोड मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गया। उसका भाई रीतलाल यादव भी मुम्बई में ही टैक्सी चलाने का काम करता था। इस बाबत मुम्बई में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस यहां पहुंची और ललकापानी गांव में छापेमारी कर रीतलाल यादव को पकड लिया गया जिसे मुम्बई पुलिस अपने साथ लेती गयी। हांलाकि आरोपी के यहां से चोरी के जेवरात बरामद नहीं हुए पर रीतलाल यादव ने स्वीकार किया कि चोरी के जेवरात को तीन हिस्सों में बांटा गया था और घोडथम्बा के अषोक यादव की मदद से राजधनवार और घोडथम्बा में बेचा गया था। पुलिस मुख्य आरोपी को पकडने के लिये छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment